गरियाबंद: पाण्डुका के जंगल में बाघ की दस्तक, वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

गरियाबंद: जिले के पाण्डुका रेंज में जंगल के राजा बाघ की आमद होने से वन अमला किसी अनहोनी घटना के पहले एलर्ट मूड में है. धमतरी जिले के सिंगपुर झेत्र से होते हुवे पाण्डुका के नागझर बिट मे ग्रामीणों ने बाघ के पंजो के निशान देखकर वन विभाग को सूचित किये है. बाघ की दस्तक होने व पाण्डुका वन परिझेत्र के नागझर बिट मे पंजो के निशान देखकर विभाग ने आसपास के दर्जनों ग्रामों में हाई अलर्ट का फरमान ज़ारी करते हुए ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने मे सख्ती से पाबंदी लगा दिए है.

Advertisement1

वहीं वन विभाग की टीम मौक़े पर लगातार गस्त कर बाघ की लोकेशन ट्रेस करने मे लगे है. फिंगेश्वर वन परिछेत्र की ओर बाघ की आने की संभावना को लेकर वन अमला मुस्तैदी के साथ आसपास के ग्रामों में मुनादी करने के साथ ही समीप के जंगल मे लोगो के जाने से प्रतिबंध लगाने के साथ ही बाघ की निगरानी मे वन अमला एलर्ट मूड मे है.

वन परिछेत्र आधिकारी ने बताया कि टायगर किंग की पहचान व उसकी अन्य गतिविधियों की निगरानी के लिए ट्रेप कैमरा व ड्रोन कैमरा की सर्विलाईनस की तैयारी भी की जा रही, जिससे बाघ की करेंट लोकेशन का पता लगाया जा सके.

Advertisements
Advertisement