अयोध्या: राम मंदिर बनाने में अबतक कितना हुआ खर्च? इतने मजदूर रोज कर रहे काम

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण समिति की बैठक हुई. बैठक में राम मंदिर निर्माण से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने स्पष्ट किया कि अब मंदिर से संबंधित कोई नया काम शुरू नहीं किया जाएगा. पहले से स्वीकृत योजनाओं और चल रहे कार्यों को ही पूरा करने पर जोर दिया जाएगा.

Advertisement1

नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर जो वास्तविक खर्चा है, मतलब कि जो खाते से पैसा निकला है, उसके हिसाब से करीब 1100 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन मेरा स्वयं का अनुमान है कि अब तक के मटेरियल वगैरह के खर्च और अन्य ऑर्डर को जोड़ लिया जाए, तो करीब 1400 करोड़ रुपए का खर्च हो गया है. इसमें संग्रहालय का खर्च अलग से शामिल होगा, जहां 20 गैलरी बनाई जा रही हैं और इन पर लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

मंदिर की बाउंड्री वॉल का काम शुरू

बैठक में यह भी बताया गया कि मंदिर की बाउंड्री वॉल का काम शुरू हो चुका है. EIL ने दो ठेकेदारों को जिम्मेदारी दी है और दोनों छोर से निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है. भीड़ प्रबंधन को देखते हुए गेट नंबर 3 और गेट नंबर 11 पर विशेष व्यवस्था की जा रही है. 10 अक्टूबर से गेट नंबर 11 खुल जाएगा और आगे चलकर गेट नंबर 3 को भी उसी तरह विकसित किया जाएगा. इन वीआईपी गेटों को साधु समाज की प्रमुख हस्तियों के नाम पर समर्पित किया जाएगा. योजना है कि दिसंबर 2025 तक यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा.

बैठक में मुख्य रूप से ध्वजा स्थापना, वित्तीय पारदर्शिता, प्रशासनिक चुनौतियों और सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था पर चर्चा हुई. पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा उपकरणों की खरीदारी लगभग पूरी कर ली गई है, जिसे शीघ्र स्थापित किया जाएगा.

मंदिर निर्माण में 1200 मजदूर कार्यरत

निर्माण कार्य की गति पर चर्चा करते हुए एलएनटी के बोर्ड डायरेक्टर ने कहा कि श्रमिकों की संख्या बढ़ाए बिना प्रगति तेज नहीं हो पाएगी. वर्तमान में एलएनटी के पास लगभग 1200 श्रमिक कार्यरत हैं, जबकि राजकीय निर्माण निगम के पास संग्रहालय सहित अन्य परियोजनाओं में 250 श्रमिक लगे हुए हैं. त्योहारों के दौरान श्रमिकों की अनुपस्थिति भी एक चुनौती है, जिस पर कड़े निर्देश दिए गए हैं ताकि निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण हो सके.

 

Advertisements
Advertisement