कोटा: रेलवे यार्ड के पास जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, जोधपुर से आया था मृतक

कोटा: जोधपुर से कोटा आया एक युवक जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार, रेलवे यार्ड के पास जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाकर जांच शुरू की. मृतक का बैग भी घटनास्थल से बरामद हुआ.

Advertisement1

शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतक की पहचान एमपी के आगर जिले के लालाखेड़ी निवासी 28 वर्षीय प्रधानसिंह के रूप में हुई है, जो मजदूरी करता था. मौत के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.  वहीं, भीमगंजमंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisements
Advertisement