बिहार : पढ़ाई करने आए दो छात्र शराब की होम डिलीवरी करते पकड़े गए, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

जमुई : जमुई शहर में पढ़ाई कर रहे दो दोस्तों का असली चेहरा उस समय सामने आया जब वे पार्ट टाइम में शराब की होम डिलीवरी करते पकड़े गए। दोनों छात्र शहर में किराए के कमरे में रहते थे और अंग्रेजी शराब की सप्लाई कर पैसे कमा रहे थे. मामला सोमवार रात का है, जब एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) की टीम इंदपे के पास बाइक चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक शराब की डिलीवरी के लिए जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक युवक बाइक से उतर कर फरार हो गया जबकि दूसरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement1

गिरफ्तार युवक की पहचान अभय कुमार (पिता रामबालक सिंह, चुआं, खैरा) के रूप में हुई है, जबकि फरार युवक सुमन कुमार (जमुई) है. पुलिस ने अभय के पास से एक प्लास्टिक के बोरे में रखी 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. पूछताछ में अभय ने बताया कि वह और उसका दोस्त पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम में यह काम करते हैं ताकि किराए का खर्च निकाल सकें. दोनों शहर के कृष्णपट्टी इलाके में रहते हैं और यह उनका पहला अपराध है. अभय ने बताया कि शराब को मांगोबंदर इलाके से लाकर जमुई में सप्लाई करना था.

पुलिस को शक है कि ये छात्र शहर में अन्य गलत गतिविधियों, जैसे चैन स्नैचिंग आदि में भी शामिल हो सकते हैं. इस पूरे अभियान का नेतृत्व ALTF के एसआई अनिरुद्ध कुमार शास्त्री ने किया. पुलिस अब फरार सुमन कुमार की तलाश में जुटी है और गिरफ्तार छात्र से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है. इलाके में इस घटना से सनसनी फैल गई है और पुलिस सतर्क हो गई है.

Advertisements
Advertisement