ब्यावर: जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह (IPS) के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र शर्मा (RPS) एवं वृत्ताधिकारी मसूदा सज्जन सिंह (RPS) के सुपरविजन में बिजयनगर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप वाहन से हरियाणा निर्मित कुल 191 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी बिजयनगर को 8 सितम्बर को मुखबिर से सूचना मिली कि भिनाय की तरफ से एक बोलेरो पिकअप में अवैध शराब लाई जा रही है. इस पर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी की. संदिग्ध वाहन के आने पर रोकने की कोशिश की गई, लेकिन चालक तेज गति से भगाने लगा. पुलिस ने पीछा कर वाहन को रोका और तलाशी में पिछले हिस्से में बने कम्पार्टमेंट से विभिन्न ब्रांड की 191 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की.
जब्त शराब में 20 बोतल जैमसन, 12 बोतल ब्लैक लेबल, 34 बोतल वैलेनटाईन, 11 बोतल मैकडॉवेल, 10 बोतल सिवास रिगल, 34 बोतल रेड लेबल, 12 बोतल ग्रे गूज वोडका, 36 बोतल एब्सलूट वोडका तथा 22 बोतल मोनविट व्हिस्की शामिल है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सेधा राम (25) पुत्र जालाराम देवासी व लीलाराम (30) पुत्र बालका राम, निवासी तैतरोल, थाना चितलवाना, जिला जालोर के रूप में हुई है. आरोपियों ने हरियाणा से शराब लाकर गुजरात ले जाने की बात स्वीकार की है. पुलिस द्वारा मामले की गहन जांच जारी है.