मुंगेर : मुंगेर के बरियारपुर में सोमवार देर रात घरेलू विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया, जब पिता ने अपने बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर हालत में नीतीश कुमार (24) को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा. हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नीतीश कुमार का अपने पिता बिन्देश्वरी मंडल से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद मारपीट तक पहुंचा, और इसी दौरान बिन्देश्वरी ने चाकू से बेटे पर हमला कर दिया. नीतीश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। बेहोशी की हालत में उन्हें पहले पास के अस्पताल ले जाया गया और फिर गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर भेजा गया.
मृतक की पत्नी लाखो देवी ने बताया कि घटना के समय वह अपने मायके शाहकुंड के पचरूखी गांव में थीं. उन्हें देर रात ससुराल वालों ने फोन करके इस दुखद घटना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विवाद किस बात को लेकर हुआ, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है. जब तक वह अस्पताल पहुंचीं, तब तक उनके पति की मौत हो चुकी थी. इस घटना ने इलाके में चिंता और दुख की लहर फैला दी है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिवार को न्याय दिलाने की कोशिश कर रही है.