कटनी : चौपन रेलखंड पर सिंगरौली रेलवे स्टेशन में एक महिला यात्री के साथ प्रसाधन में बलात्कार की सनसनीखेज वारदात सामने आई है.घिनौनी वारदात को वाहन स्टैंड के कर्मचारी ने अंजाम दिया है.महिला को जीआरपी ने कटनी लाकर एफआइआर दर्ज की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.कटनी जीआरपी पुलिस ने बताया कि रविवार की रात एक 25 वर्षीय महिला पति के साथ जबलपुर-इंटरसिटी एक्सप्रेस से सिंगरौली रेलवे स्टेशन पहुंची.
यहां से दूसरी ट्रेन पकडकऱ चौपन जाना था.रात लगभग 12.30 बजे महिला का पति चाय लेने के लिए स्टेशन बाहर चले गए, इस दौरान महिला सिंगरौली-बरगवां छोर स्थित प्रसाधन में निस्तार के लिए गई, तभी आरोपी ने वारदात को अजाम दिया.जैसे ही महिला निस्तार के लिए प्रसाधन में घुसी वैसे ही घात लगाकर बैठे वाहन स्टैंड के कर्मचारी देवालाल साकेत निवासी वार्ड क्रमांक 13 गौरवती थाना मोरवा जिला सिंगरौली झपट पड़ा और जोर-जबरदस्ती करते हुए हुए महिला के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया.पीडि़ता ने पति को वारदात के बारे में बताया, जिसके बाद सिंगरौली रेलवे स्टेशन चौकी में पहुंचकर वारदात के बारे में बताया। वारदात की जानकारी लगते ही कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप महिला स्टॉफ के साथ सिंगरौली पहुंचे और पीडि़त महिला व पति को कटनी जीआरपी कटनी लाया गया. इधर जबलपुर से महिला उप निरीक्षक संजीवनी राजपूत कटनी पहुंची और महिला के कथन लेते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 64, 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया.
कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एल पी कश्यप ने बताया कि सिंगरौली रेलवे स्टेशन में एक महिला यात्री के साथ वाहन स्टैंड के कर्मचारी ने प्रसाधन में बलात्कार किया है.सूचना पर महिला को कटनी लाकर एफआइआर कराई गई है.आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.सिंगरौली में ऑनलाइन एफआइआर की सुविधा न होने के कारण कटनी लाकर एफआइआर कराई गई है.