औरंगाबाद: दाउदनगर पुलिस ने गृहभेदन कांड का सफल उद्भेदन करते हुए चोरी किए गए आभूषणों को बरामद किया गया है, साथ ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है तथा एक विधि विरूद्ध किशोर को निरूद्ध किया है. पकड़े गए अभियुक्त की पहचान थाना क्षेत्र के ही वार्ड नंबर – 15 निवासी कृष्णा चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार के रूप में की गई है. इनके पास से 3 जोड़ा चांदी का पायल, 20 जोड़ा चांदी का बिछिया, 3 सोने की अंगूठी, 1 चांदी का चम्मच, 9 चांदी का सिक्का, 1 सोने का हार, 1 सोने का मंगलसूत्र, 4 सोने का चेन एवं 2 जोड़ा सोने का झुमका बरामद किया गया है. दरअसल, 6 सितंबर की रात अज्ञात चोरों ने एक घर का गृहभेदन कर सोने-चांदी के आभूषण और नगद रूपये चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
कांड की गंभीरता के आधार पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल के द्वारा दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक दास के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. गठित एसआईटी के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन, तकनीकी विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के अशोका इंटर स्कूल फिल्ड के पास से कांड में संलिप्त दो लोगों को पकड़ा गया.
अपने कार्यकाय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी अशोक दास ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया। सुशील कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैं और मेरा नबालिग मित्र, हम दोनों को धुम्रपान करने की लत लग गई है, घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण धुम्रपान के लिए पैसे नही मिलते थे जिसके कारण हम दोनों मिलकर चोरी की योजना बनाते और खाली घरों की रेकी के पश्चात चिह्नित घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इसी क्रम में 6 सितंबर की रात चिह्नित उस घर में चोरी की घटना कारित कर फरार हो गये और 9 सितंबर की रात चोरी किये गए आभूषणों की अशोका इंटर स्कूल फिल्ड के पास एक पेड़ के नीचे बटवारा कर रहे थे इसी क्रम में पुलिस ने पकड़ लिया गया. उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं पकड़े गए विधि विरुद्ध किशोर को निरूद्ध कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया.