GPM: यातायात जवान ने बुजुर्ग महिला को सड़क पार कराई, वीडियो वायरल…लोगों ने की जमकर तारीफ

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के पेंड्रा में पुलिस का मानवीय चेहरा उस समय सामने आया, जब दुर्गा चौक पर तैनात यातायात जवान रमेश मराबी ने एक बुजुर्ग महिला को सड़क पार करने में मदद की. इस नेक कार्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस संवेदनशील कदम की जमकर सराहना कर रहे हैं. घटना मंगलवार सुबह की है, जब पेंड्रा के व्यस्त दुर्गा चौक पर भीड़ और वाहनों की आवाजाही के बीच एक बुजुर्ग महिला सड़क पार करने का प्रयास कर रही थी.

Advertisement1

मुख्य चौराहे पर भारी भीड़भाड़ के कारण वह बार-बार कोशिश करने के बावजूद सड़क पार नहीं कर पा रही थी और परेशान दिख रही थी. तभी वहां तैनात यातायात जवान रमेश मराबी की नजर उन पर पड़ी. उन्होंने तुरंत आगे बढ़कर बुजुर्ग महिला का हाथ पकड़ा और उन्हें सुरक्षित रूप से सड़क के दूसरी ओर पहुंचाया. इस मार्मिक दृश्य को लोगो ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह घटना पुलिस की संवेदनशीलता और मानवता को दर्शाती है. स्थानीय लोगों ने रमेश मराबी के इस कार्य की खूब प्रशंसा की है. सोशल मीडिया पर लोग इसे पुलिस और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने वाला कदम बता रहे हैं. कुछ ने इसे मानवता की मिसाल करार दिया, तो कुछ ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

DSP दीपक मिश्रा ने भी जवान के इस कार्य की सराहना की और इसे पुलिस की सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण बताया. यह घटना न केवल पुलिस की छवि को निखारती है, बल्कि समाज में सहानुभूति और मदद की भावना को भी प्रोत्साहित करती है. यह एक बार फिर साबित करता है कि पुलिस न सिर्फ कानून-व्यवस्था की रक्षा करती है, बल्कि जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए भी तत्पर रहती है.

 

Advertisements
Advertisement