अष्टभुजा धाम में बवाल की आहट: 30 साल से रोज़ी-रोटी कमा रहे दुकानदारों ने प्रशासन से लगाई गुहार!

सीधी : जिले के नईगढ़ी स्थित प्रसिद्ध माता अष्टभुजा धाम में तीन दशक से जीविका चला रहे दुकानदारों ने जिला प्रशासन से न्याय की अपील की है.जनसुनवाई के दौरान दुकानदारों ने नगर परिषद द्वारा मंदिर परिसर में तैयार की जा रही नई दुकानों में उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवंटन देने की मांग उठाई.

Advertisement1

 

दुकानदारों का कहना है कि वे वर्षों से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को फल-फूल, प्रसाद, सब्जी और पूजा सामग्री बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं.नगर परिषद को वे प्रतिदिन बैठकी शुल्क और नवरात्रि मेले के दौरान निर्धारित राशि नियमित रूप से चुकाते रहे हैं.दुकानदारों के पास शुल्क जमा करने की आधिकारिक रसीदें भी मौजूद हैं, जो उनके वैध व्यवसाय का प्रमाण हैं.

 

हाल ही में नगर परिषद ने मंदिर परिसर में व्यवस्थित दुकानों का निर्माण शुरू कराया है.प्रशासनिक निर्देश पर दुकानदारों ने अपनी पुरानी झुग्गी-झोपड़ियां खाली कर दी हैं.उनका कहना है कि उन्हें नए निर्माण से कोई आपत्ति नहीं है, बल्कि वे चाहते हैं कि लंबे समय से काम कर रहे पुराने दुकानदारों को ही नई दुकानों का हकदार माना जाए.

 

दुकानदारों ने जिला कलेक्टर से लिखित ज्ञापन सौंपते हुए अपील की है कि उनकी आर्थिक स्थिति और वर्षों से किए जा रहे व्यापार को ध्यान में रखते हुए उन्हें वैधानिक अधिकार के साथ नई दुकानों का आवंटन किया जाए.दुकानदारों ने यह भी स्पष्ट किया है कि वे शासन द्वारा तय की जाने वाली राशि देने को पूरी तरह तैयार हैं.

 

ज्ञापन सौंपने वालों में विजय शंकर यादव, जवाहर लाल गुप्ता, महेश यादव, जगन्नाथ यादव और राजकुमार यादव सहित कई दुकानदार शामिल रहे.सभी का कहना है कि यदि उन्हें नई दुकानों में स्थान नहीं मिला तो उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.

 

Advertisements
Advertisement