मऊगंज में महिला की संदिग्ध मौत – पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

मऊगंज : जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बीहड़ा में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका की पहचान 32 वर्षीय सीता बाई साकेत के रूप में हुई है। परिजनों ने इस मामले में पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement1

 

जानकारी के अनुसार, सीता बाई का विवाह वर्ष 2010 में बीहड़ा गांव निवासी साकेत परिवार में हुआ था.सोमवार दोपहर करीब 4 बजे उन्होंने अपने पिता राजमनोहर साकेत को फोन कर बताया कि उनके पति और परिजन उनके साथ मारपीट कर रहे हैं.बातचीत के दौरान अचानक कॉल कट गया और बाद में उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। लगभग दो घंटे बाद शाम 6 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर उनकी मौत की खबर दी.

 

घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। पिता राजमनोहर साकेत का कहना है कि उनकी बेटी के साथ शादी के बाद से ही पति और ससुराल पक्ष दुर्व्यवहार करता रहा था.उन्होंने बताया कि शव पर कई जगह चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। राजमनोहर ने दामाद और अन्य परिजनों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.

 

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सबसे पहले हनुमना अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा.लेकिन परिस्थितियां संदिग्ध पाए जाने पर शव को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा.

 

इस पूरे मामले में शाहपुर थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और हत्या के संदेह में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.वहीं, मृतका के पीछे दो छोटे बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। गांव में इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है.

Advertisements
Advertisement