Apple Awe Dropping Event 2025 में आईफोन 16 के अपग्रेड वर्जन iPhone 17 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. आईफोन 17 सीरीज में लॉन्च हुए इस नए आईफोन मॉडल में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ए19 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है. ये नया आईफोन कंपनी के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 26 पर काम करेगा और इस नए ओएस के साथ ग्राहकों को इस फोन में विचुअल इंटेलिजेंस और लाइव ट्रांसलेशन का भी सपोर्ट मिलेगा.
iPhone 17 Price in India
आईफोन 16 की तुलना आईफोन 17 के साथ एपल ने स्टोरेज को दोगुना कर दिया है. आईफोन 16 का बेस वेरिएंट 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है लेकिन आईफन 17 के बेस वेरिएंट में आप लोगों को 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
भारतीय बाजार में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 82 हजार 900 रुपए तय की गई है, इस दाम में आप लोगों को आईफोन 17 का 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इस फोन के 512 जीबी वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 1,02,900 रुपए तय की गई है. आईफोन 17 को लैवेंडर, सेज, मिस्ट ब्लू,व्हाइट और ब्लैक पांच कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है.
iPhone 17 Specifications
- डिस्प्ले: 6.3 इंच प्रोमोशन डिस्प्ले से लैस नए आईफोन 17 में 10 हर्ट्ज से 120 हर्ट्ज तक का वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलेगा. 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट (आउटरोड विजिबिलिटी के लिए) के साथ स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने सैरेमिक शील्ड 2 का इस्तेमाल किया है.
- चिपसेट: 6 कोर सीपीयू, 5 कोर जीपीयू और नए नेयूरल इंजन के साथ इस लेटेस्ट आईफोन मॉडल में ए19 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है जो बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस और इंप्रूव्ड बैटरी लाइफ ऑफर करेगा.
- कैमरा सेटअप: डुअल फ्यूजन कैमरा सिस्टम के साथ उतारे गए आईफोन 16 के इस अपग्रेड मॉडल में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल ऑप्टिकल क्वालिटी टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए कंपनी ने फोन के फ्रंट में 18 मेगापिक्सल स्क्वायर सेंसर दिया है.
- बैटरी बैकअप: Apple का कहना है कि आईफोन 17 के साथ ग्राहकों को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और सिंगल चार्ज पर 8 घंटे से ज्यादा का वीडियो प्लेबैक मिलेगा. नए आईफोन में पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करने की क्षमता है और फास्ट वायर्ड चार्जिंग के जरिए ये फोन केवल 20 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज हो सकता है.