Apple ने iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air को लॉन्च कर दिया है. iPhone 17 Pro की बात करें तो इसमें नया A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है और फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें थर्मल डिजाइन वाला वेपर चेंबर लगाया गया है. इस बार कंपनी ने पिछले जेनरेशन का टाइटेनियम फ्रेम हटाकर एल्युमिनियम बॉडी दी है.
Apple का दावा है कि iPhone 17 Pro, iPhone 16 Pro से 40% ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस देता है. इसके अलावा इसमें अब तक का सबसे अच्छा बैटरी बैकअप दिया गया है, जो किसी भी iPhone में पहली बार मिल रहा है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,34,990 रुपए है. इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिल जाएंगे.
iPhone 17 Pro कैमरा
iPhone 17 Pro के साथ अब iPhone में सभी 48MP कैमरे दिए गए हैं. यानी पीछे की तरफ पहली बार तीन 48MP Fusion कैमरे मिलते हैं. इसमें 1x, 2x, 4x टेलीफोटो और 8x टेलीफोटो जम है. फोटो के लिए 40x तक डिजिटल जम है. फ्रंट पर सभी iPhone 17 मॉडलों की तरह 18MP Center Stage कैमरा है. Dolby Vision HDR, 4K120 और ProRes Log सपोर्ट है. इसमें पीछे की तरफ तीन लेंस वाला कैमरा मॉड्यूल और एंटेना दिए गए हैं, जबकि Ceramic Shield फ्रंट डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करता है.
iPhone 17 Pro नया डिज़ाइन
iPhone 17 Pro में पुराने स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल की जगह अब रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेंसर फिट है. Apple का कहना है, हमने ठोस एल्युमिनियम से फिर से शुरुआत की है, जिसे कस्टम एक्सट्रूज़न से बनाया गया, गर्म करके फोर्ज किया गया और फिर प्रिसिशन मशीनिंग की गई. एल्युमिनियम बॉडी का मतलब है नया थर्मल सिस्टम, जो एल्युमिनियम यूनिबॉडी से हीट को तेजी से बाहर निकालता है. बैक और फ्रंट दोनों को Ceramic Shield से प्रोटेक्ट किया गया है, जैसे बाकी iPhone 17 मॉडलों में है.