बिहार की आत्मा रो रही, लालू यादव को माफी मांगनी चाहिए, BJP सांसद मनोज तिवारी का तीखा हमला, बिहार सियासत की बड़ी खबरें

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला. उन्होंने लालू यादव के हालिया ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके बेटे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है. जद (यू) राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार ने अपने काम से बिहार की सियासत की परिभाषा बदल दी है. आइए बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबरों पर एक नजर डाल लेते हैं.

Advertisement1

1- BJP में शामिल हुए मुकेश निषाद, संगीता सिंह और राजकपूर धनकर

बिहार भाजपा प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित मिलन समारोह में विकासशील स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद, राजद झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकपूर धनकर, नेशन फर्स्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष कौशलेंद्र नारायण और समाजसेवी संगीता सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास से NDA के प्रति लोगों का लगाव बढ़ रहा है, इस कारण लोगों का आकर्षण भी भाजपा की ओर बढ़ रहा है.

डॉ. जायसवाल ने कहा कि देश का भविष्य बिहार का भविष्य है. जिस तरह से दुनिया के सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, उसी तरह हमारे एनडीए के नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के क्षेत्र में रफ्तार पकड़ चुका है. आज बिहार में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण को लेकर जाल बिछ रहा है.

2- आइआइपी जल्द देगी गठबंधन में शामिल होने की जानकारी

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इंडियन इंक्लूसिव पार्टी की तरफ से एक अहम मीटिंग की गई. मीटिंग में आइआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता, मुख्य प्रवक्ता खुशबू रॉय और कोर कमिटी के तमाम सदस्यों ने हिस्सा लिया. मीटिंग में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. प्रवक्ता खुशबू रॉय ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. कोर कमिटी की बैठक में यह तय किया गया कि हमारी पार्टी किन-किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कौन कौन सी सीटों पर हम मजबूत हैं.

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हमारी पार्टी जल्द ही गठबंधन में शामिल होगी. अगले दस दिनों के अंदर मीडिया से इसकी जानकारी शेयर कर दी जाएगी कि हमारी पार्टी का गठबंधन एनडीए से हो रहा है या फिर इंडिया गठबंधन से. खुशबू रॉय ने कहा कि हम सम्मानजनक सीटों और अपनी शर्तों के साथ किसी भी गठबंधन में जाएंगे.

3- नीतीश कुमार का बिहार अवसरों की भूमि है- जदयू

जद (यू) राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने मंगलवार को एक बयान जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने वह कर दिखाया है जिसकी कल्पना भी कभी असंभव मानी जाती थी. कई राष्ट्रीय दल सिर्फ वादों की राजनीति करते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने अपने काम से बिहार की सियासत की परिभाषा बदल दी है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार एक ऐसा राज्य बन रहा है जहां बेटियां सुरक्षित है, बेटा सक्षम है और हर वर्ग सम्मानित है.

रोजगार और शिक्षा के सवाल पर विपक्ष को याद रखना चाहिए कि बिहार ने वह व्यवस्था दी है जिसकी मिसाल पूरे देश में नहीं मिलती. नौकरियों में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करने वाला बिहार देश का पहला राज्य बना. यही नहीं, महिला पुलिस में 35 प्रतिश्त आरक्षण के कारण आज देश में सबसे अधिक 36,000 महिला पुलिसकर्मी बिहार में हैं. स्वाभिमान बटालियन देश की पहली आदिवासी महिला बटालियन बिहार की ही देन है. न्याय व्यवस्था में सुधार भी हमारी प्राथमिकता रही है. 2020 में जहां अंडरट्रायल कैदियों का प्रतिशत 82 प्रतिशत था, वहीं 2024 में घटकर 74 प्रतिशत रह गया. साक्षरता दर में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. 2001 से अब तक 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बिहार की कुल साक्षरता 79.8 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है, जो राष्ट्रीय औसत के बराबर है.

4- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नए राष्ट्रीय महासचिव बने डॉ एसबी प्रसाद

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने डॉ. शशि भूषण प्रसाद को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. डॉ एसबी सिंह के पटना पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने पटना जंक्शन पर भव्य स्वागत किया. इसके बाद पदयात्रा की गई जो पटना जंक्शन से शुरू होकर इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए दारोगा राय पथ स्थित श्रीकृष्ण चेतना परिषद तक पहुंची. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर, प्रदेश अध्यक्षा अंजली राजभर, प्रदेश संगठन मंत्री संजय कुशवाहा, प्रदेश महासचिव अमोद कुमार यादव, प्रदेश प्रमुख महासचिव कुमार संतोष श्रीवास्तव, समेत सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे. शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी संगठन को मजबूत करने और जनता के मुद्दों को उठाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेगी. पार्टी नेताओं ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी बिहार के 156 सीटों पर संगठन को मजबूत की है और दमखम के साथ बिहार में चुनाव लड़ेगी.

5- बिहार में BSP की ‘सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा’ 10 सितंबर से शुरू

बहुजन समाज पार्टी 10 सितम्बर से पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद और सांसद रामजी गौतम के नेतृत्व में सर्वजन हिताय जागरूकता यात्रा निकालेगी. ये जानकारी मंगलवार को पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मलेन के दौरान केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि आगामी 10 सितम्बर से यह यात्रा कैमूर ज़िले से प्रारंभ होगी और कैमूर, बक्सर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, छपरा, सिवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर होते हुए वैशाली में समाप्त होगी.

6- नीतीश-भाजपा सरकार में बिहार बेरोजगारी का हब- अरुण यादव

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की मांग जायज है. नीतीश-भाजपा सरकार को अपने वादों पर कायम रहना चाहिए. नीतीश-भाजपा सरकार को अपने वादे अनुरूप चौथे चरण में 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली को लेकर नोटिफिकेशन अविलंब जारी करना चाहिए. राजद प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कई बार शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) के तहत 1.20 लाख बहाली का ऐलान कर चुके हैं. सरकार ऐसे में 1.20 लाख से कम बहाली निकालने की बात कर युवाओं के साथ क्रूर मजाक कर रही है. नीतीश-भाजपा सरकार ने बिहार बेरोजगारी का हब बना दिया.

7- लालू प्रसाद यादव को मांगनी चाहिए बिहार से माफी- बीजेपी

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को राजधानी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के बेटे को बिहार और देश से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने यह प्रतिक्रिया लालू प्रसाद के ट्विट के ऊपर दी. पीएम मोदी की मां को गाली पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पूरा बिहार दुखी है. पीएम मोदी की मां संसार में नहीं हैं फिर भी गाली दी गई. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने निंदा तक नहीं की, उल्टा सपोर्ट किया. हमारी आत्मा रो रही है, गाली देना किसी भी हाल में ठीक नहीं. वहीं केरल कांग्रेस द्वारा बिहारियों की तुलना बीड़ी से करने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार से बदला ले रही है.

बिहार को इमरजेंसी और जेपी आंदोलन ने कांग्रेस को सजा दी थी. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ट्रंप ने भी पीएम मोदी की सराहना की. मोदी विकास पुरुष हैं. सड़क, पुल, एयरपोर्ट सबका निर्माण करवा रहे हैं. भारत को कोई झुका नहीं सकता है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनका कहना था कि तेजस्वी पर सवाल होते ही राहुल गांधी चुप हो जाते हैं. इनकी नीयत बिहार के विकास की नहीं है.

Advertisements
Advertisement