लव जिहाद विवाद पर हंगामा, श्योपुर पुलिस पर गंभीर आरोप – बीजेपी नेता ने खोला मोर्चा

श्योपुर : बीते दिनों श्योपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की एक युवती की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने और उसके परिजनों को धमकाने के मामले में जमकर विवाद देखने को मिला. युवक पर आरोप था कि बह लड़की को लव जिहाद के नाम पर फंसा रहा था.इसके बाद बीजेपी नेता रामलखन नापाखेड़ली को सूचना मिली तो बह कोतवाली थाने पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था.

Advertisement1

 

तब जाकर तत्कालीन एसपी बीरेंद्र जैन के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया, अब एक वीडियो बीजेपी नेता रामलखन नापाखेड़ली का वायरल हो रहा है. जिसमें बह पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आ रहे है.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि श्योपुर पुलिस स्मैक बेचने वालों और लव जिहादियों के यहां गिरवी रखी है.उन्होंने वीडियो में कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने लव जिहाद को लेकर कहा कि महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा.

 

लव जिहाद हो या ड्रग माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है. राज्य सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है. सबको एक-एक कर ठिकाने लगाएंगे. सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाते हुए बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है.उन्होंने कहा कि इस वक्त जो परिस्थियां श्योपुर के अंदर पुलिस स्मैक बेचने वालों के यहां गिरवी रखी हुई है लव जिहादियों के यहां गिरवी रखी हुई है बस मेरा यही विरोध है.

 

श्योपुर की पुलिस हमारी सरकार के खिलाफ ऐसा वातावरण तैयार कर रही है.हमको बहुत तकलीफ है. इतना ही नहीं बीजेपी नेता राम लखन ने कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल को भी आड़े हाथ ले लिया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल इस मामले में विरोध नहीं कर रहा बहन बेटियां सभी की होती हैं विधायक को भी विरोध करना चाहिए. वोटों के खातिर हम अपनी बहन बेटियों को किसी के सुपुर्द नहीं कर सकते वोट बाद में पहले हमारा स्वाभिमान है। शिवपुरी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी हमारी बहन बेटियों को सुरक्षा करने में मदद नहीं कर रहा है।

 

Advertisements
Advertisement