लव-स्टोरी का ‘ट्विस्ट’: पिता ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया केस, बेटी ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

चंदौली : जिले में प्रेम और बगावत की एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है.अलीनगर थाना क्षेत्र के नियमताबाद गांव की 20 वर्षीय युवती सुनंदा ने अपने ही पिता के खिलाफ थाने में तहरीर देकर सनसनी फैला दी.युवती का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से प्रेमी विकास कुमार से शादी की है, लेकिन उसके पिता झूठे आरोप लगाकर पति और ससुराल पक्ष को परेशान कर रहे हैं.

Advertisement1

मिली जानकारी के अनुसार, सुनंदा का प्रेम संबंध रेउसा जन्सो की मडई निवासी विकास कुमार से वर्षों से चल रहा था.परिवार की नाराज़गी के बावजूद दोनों ने 6 सितंबर को भागकर शादी रचा ली.इस विवाह से गुस्साए पिता राजेश प्रसाद गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि विकास और उसके परिजनों ने बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया और घर से गहने-रुपए भी ले गए.

लेकिन मंगलवार को सुनंदा खुद थाने पहुंची और सच्चाई सामने रख दी.उसने साफ कहा कि पिता के सभी आरोप झूठे हैं.“मैंने अपनी इच्छा से विकास से शादी की है और ससुराल में खुशी-खुशी रह रही हूं.न मैंने गहना लिया, न पैसा,” – सुनंदा ने लिखित बयान में कहा.

युवती ने पुलिस से अपील की कि उसके पति और ससुराल को झूठे मुकदमे से बचाया जाए.यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है—जहां एक ओर पिता का गुस्सा है, वहीं दूसरी ओर बेटी का प्रेम और बगावत.

Advertisements
Advertisement