औरंगाबाद: पुनपुन नदी में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई और पानी की तेज़ बहाव में शव लापता हो गया. घटना ओबरा बाजार स्थित हनुमानगढ़ी घाट की है. लापता किशोर की पहचान ओबरा बाजार निवासी संतन साव के सबसे छोटे पुत्र 10 वर्षीय विष्णु कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के मुताबिक विष्णु अपने अन्य दो दोस्तों के साथ स्नान के लिए पुनपुन नदी में गया था. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. नदी में अधिक पानी और तेज बहाव होने के कारण वह अचानक डूबने लगा.
उसे डूबता देख उसके साथ स्नान कर रहे दोस्तों ने शोर मचाया. मंदिर के पास मौजूद कई लोग वहां पहुंचे. एक युवक ने डूब रहे किशोर को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. लेकिन वह असफल रहा. घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और परिजन को दी गई. ओबरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लापता किशोर की खोजबीन में जुट गई. परिजनों ने बताया कि विष्णु 5वीं क्लास का छात्र है. वह 4 भाई-बहनों में सबसे छोटा है. इधर, एनडीआरएफ टीम के पहुंचने में देरी से आक्रोशित लोगों ने एनएच-139 को जाम कर दिया जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. दो घंटे तक आवागमन प्रभावित हो गया.
जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की पहल पर जाम हटाया गया. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से नदी में डूबे किशोर की खोजबीन की जा रही है.