उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक टीचर को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. जी हां, एक चौथी क्लास की मासूम बच्ची ने जब क्लासरूम में सवाल का जवाब नहीं दे पाया तो टीचर ने उसे इतना मारा की उसके शरीर पर निशान बन गए. परिजनों ने आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे इलाके में इसकी चर्चा हो रही है. स्कूल के प्रिंसिपल के इस कारनामे पर लोगों के अंदर आक्रोश है.
परिजनों में आक्रोश
परिजनों ने पुलिस को छात्रा के साथ हुई वारदात के बारे में बताया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपी टीचर के खिलाफ मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बच्ची के परिजनों को सख्त एक्शन का आश्वासन दिया है.
पुलिस करवा रही छात्रा का मेडिकल
क्षेत्राधिकारी बिधूना पुनीत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 8/9/2025 को वादी सुरेश चंद्र पुत्र सिपाही लाल निवासी पिपरोली शिव थाना बेला जनपद औरैया ने सूचना दी है. सूचना में उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी जिसकी उम्र करीब 8 साल है, वो प्राथमिक स्कूल पुरवा हृदय में पढ़ती है. उस स्कूल के प्रिंसिपल लालाराम द्वारा डंडे से पीटा गया है. पीड़ित पिता की तहरीर के आधार मामला दर्ज किया है. इस संबंध में जांच कर मेडिकल के आधार पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.