मुंबई के दिंडोशी एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भागने का प्लान बनाया और अपने ही घर में चोरी करके करीब साढ़े 10 तोले के गहने चुरा लिए. महिला ने उन गहनों को बेचा ताकि उसका बॉयफ्रेंड थोड़ा अमीर हो जाए और आगे की जिंदगी बसर करने में उन्हें कोई दिक्कत न हो. महिला ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ भी संबंध बनाए हुए थे और उसे भी कुछ गहने छिपाने के लिए दिये थे. महिला ने घर में गहनों की चोरी करने के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच के दौरान जब महिला के मोबाइल को चेक किया तब जाकर सारा खुलासा हुआ. महिला को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला गोरेगांव पूर्व की एक कालोनी रहने वाले रमेश धोंडु हलदिवे के घर का है जहां पर वह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ रहते हैं. रमेश बीएमसी में काम करते हैं और जब वह ऑफिस जाया करते थे उनकी पत्नी अपने बॉयफ्रेंड के साथ बातें किया करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच घर से भागकर कहीं दूर जाने का प्लान बन गया. उर्मिला इतनी शातिर महिला है कि उसने बॉयफ्रेंड की माली हालत ठीक नहीं थी. उसने पहले उसे अमीर बनाने के लिए अपने ही घर में चोरी को अंजाम दिया.
पुलिस ने ऐसा खोला मामला
महिला ने जानबूझकर अपने पति के सामने अलमारी खोली और जांच की तो गहने नहीं मिले. इसके बाद उसने पहले पति पर ही इल्जाम लगा दिया. इसके बाद जब रमेश ने कहा कि उसे गहनों की कोई जानकारी नही है, तो महिला ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई. इतना ही नहीं महिला ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया. पुलिस ने रमेश के घर जाकर जांच की और एक नतीजे पर पहुंचे कि घर में कोई दूसरा नहीं घुसा है, चोरी कहीं न कहीं घरवालों ने की है.
बेटी के बॉयफ्रेंड ने उगले राज
पुलिस ने जांच के दौरान जब घरवालों के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया तो उर्मिला के मोबाइल ने सारे राज उगल दिये. पुलिस को पता चला कि उर्मिला ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ भागने का प्लान बनाया था. महिला ने उसे ही गहने बेचकर पैसे दिए थे. इतना ही नहीं महिला ने अपनी बेटी के बॉयफ्रेंड के साथ भी संबंध रखे थे और उसे भी कुछ गहने रखने के लिए दिए थे. पुलिस ने पहले बेटी के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. सख्ती से पूछताछ के बाद सारे राज खुलकर सामने आए. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की है.