बिहार: ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर और पुरुष गिरफ्तार, पहले भी तीन बार कर चुकी है स्मैक की डिलीवरी

भागलपुर : भागलपुर नवगछिया थाना पुलिस को बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है पुलिस ने महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, उसके पास से लगभग 750 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है .वहीं पुलिस ने डिलीवरी लेने आए एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. महिला को ब्राउन शुगर की डिलीवरी के एवज में मोटी रकम दी जाती थी इससे पहले भी तीन बार महिला ने पश्चिम बंगाल से नवगछिया आकर ब्राउन शुगर की डिलीवरी की है.

Advertisement1

सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए नवगछिया थाना की टीम द्वारा इंटर उच्च विद्यालय के पास सघन वाहन जांच प्रारंभ किया गया, इस क्रम में लाल बिहारी मोड़ के पास एक युवक व एक युवती पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे , जिसे पुलिस ने पकड़ लिया तलाशी लेने के दौरान महिला जूली उर्फ माही पिता नज़रुल इस्लाम थाना मोथाबारी जिला मालदा पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. पास से कैडबरी सेलिब्रेशन के डिब्बे में बंद कुल 7 पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुआ जिसका वजन 723 ग्राम है वहीं इसकी कीमत लगभग एक करोड़ है.

गिरफ्तार महिला के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. वही उसे महिला के साथ मौजूद युवक गुंजन कुमार पिता संजय शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो साहू टोला भवानीपुर थाना रंगरा का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने 5 नामजद व अन्य के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है कांड में संलिप्त अन्य तस्करों के विरुद्ध भी अग्रतार कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement