फतेहपुर में सनसनी: खेत में सो रहे किसान की हत्या, 24 घंटे में आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर!

उत्तर प्रदेश :  फतेहपुर जनपद अतर्गत असोथर थाना क्षेत्र में नलकूप पर सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में घायल हो गया.मृतक किसान असोथर का रहने वाला था, जबकि आरोपी विजय तिवारी उर्फ पुत्तू गढ़ी मोहल्ला, असोथर का निवासी बताया गया है.पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी था और घटना के बाद फरार चल रहा था.

Advertisement1

 

सोमवार की रात किसान सत्तार कुरैशी अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। तभी नलकूप पर सोते समय उन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी.घटना के बाद से पुलिस लगातार दबिश दे रही थी.बुधवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया.जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया.बाद में अस्पताल ले जाकर भर्ती कर इलाज कराया गया। पुलिस ने मौके से एक TVS मोपेड बाइक और 4270 रुपये नकद बरामद किए.

 

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि रूपये लूटने के चक्कर में आरोपी ने हत्या कर दी है.आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला है जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

 

कहीं प्रेम संबंधों से जुड़ा मामला तो नहीं

 

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का थाना क्षेत्र के ही एक गांव की किशोरी से प्रेम संबंध थे.दोनों की मुलाकात अक्सर नलकूप पर ही होती थी। शक जताया जा रहा है कि मृतक किसान ने कई बार आपत्तिजनक हालात देख लेने की आंशका है.तथा प्रेमिका की फरमाइशों को पूरा करने के लिए किसान से रुपये मांगे होंगे.रुपये न मिलने पर कहासुनी और झड़प के दौरान हत्या कर दी गई.

 

मोरंग डंप कर्मियों से भी हुई थी कहा-सुनी

 

सूत्रों का दावा है कि घटना से दो दिन पहले ही आरोपी की इलाके में मोरंग डंप के कर्मचारियों से भी कहासुनी हुई थी.यह भी माना जा रहा है कि आरोपी नशे में अक्सर आए दिन विवाद करता था.

 

सूत्रों के मुताबिक देर रात पुलिस ने मृतक किसान के पुत्रों से आरोपी विजय तिवारी और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ नामजद तहरीर ली थी.उसके बाद ही सुबह मुठभेड़ के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दिया.घटना के बाद पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है.

Advertisements
Advertisement