जोधपुर: कीटनाशक छिड़कते समय मुंह में गया जहर, इलाज के दौरान किसान की मौत

जोधपुर: के मथानिया थाना क्षेत्र के बिजारिया बावड़ी में खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे किसान के मुंह में कीटनाशक चला गया.  इसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई. इस पर उसे परिजन लेकर अस्पताल आए. जहां इलाज के दौरान किसान मौत हो गई.  अब उसके परिजनों की ओर से मृग रिपोर्ट दी गई है.

Advertisement1

किसान राजेश कुमार मीणा मूल रूप से टोंक जिले के टोडाराय सिंह पुलिस थाने के सरू का बास गांव का रहने वाला था. फिलहाल मथानिया के बिजारिया बावड़ी में रह रहा था.  यहां पर खेती किसानी का काम करता था.

खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था.  इसी दौरान कीटनाशक उसके मुंह में चला गया जिसकी वजह से उसकी खेत में ही तबीयत खराब हो गई. उसे लेकर हॉस्पिटल आया गया यहां पर इलाज के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया.

Advertisements
Advertisement