झुंझुनूं: समरावता थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा मंगलवार रात झुंझुनूं पहुंचे. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने मौजूदा सरकार और विपक्ष दोनों पर तीखा हमला बोला. मीणा ने कहा कि “राजस्थान की परिस्थितियां विकट हैं. सरकार कहीं नजर नहीं आती और विपक्ष भी अपनी भूमिका में नहीं है. जनता असहाय महसूस कर रही है. ” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता की हकीकत सामने रखने वालों को जेल में डाला जा रहा है.
अपने आठ महीने के जेल अनुभव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने दबाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं झुके. झालावाड़ हादसे को संस्थागत भ्रष्टाचार का उदाहरण बताते हुए मीणा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सत्ता तानाशाही करेगी तो क्रांति अपरिहार्य होगी.
झुंझुनूं के मूनबाग में पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन पर JPL सीजन-2 के शुभारंभ में शिरकत करते हुए मीणा ने गुढ़ा परिवार को शुभकामनाएं दीं और मंच से भी सरकार पर निशाना साधा.
कौन हैं नरेश मीणा? देवली-उनियारा उपचुनाव (13 नवंबर) के दौरान समरावता गांव के ग्रामीणों ने गांव को उनियारा उपखंड में शामिल करने की मांग पर मतदान का बहिष्कार किया था. इसी दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा भी धरने में पहुंचे और आरोप है कि उन्होंने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद गांव में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी. इस मामले में नरेश मीणा सहित कई लोग गिरफ्तार हुए थे.