उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कान्हमऊ मजरे जमुवावा निवासी रामस्वरूप पाल (56 )पुत्र बद्री प्रसाद आधुनिक रेल कोच कारखाने की एबी इंटरप्राइजेज में बतौर हाउसकीपिंग श्रमिक के रूप में फर्निशिंग विभाग में कार्य करता था. रोज की तरह सुबह 8 बजे वह रेलकोच के अंदर जाने के लिए सड़क के किनारे गेट नंबर 3 पर खड़ा था तभी रायबरेली की तरफ से आ रही बोलेरो ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
श्रमिक की मौत से रेल कोच कारखाने के कर्मचारियों और जनता के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लालगंज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और उपनिरीक्षक रविंद्र तिवारी के समझाने बुझाने पर लोगों ने जाम खोल दिया और आवागमन प्रारंभ हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी राजरानी और दो पुत्र अमित, अजय और चार पुत्रियां ममता ,सरिता, शिवानी और शालिनी को रोता बिलखता लगता छोड़ गया है. वहीं मृतक के परिजन 4 घंटे तक बुलेरो मालिक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.
प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह के अथक प्रयास पर बोलेरो मालिक सुनील गोस्वामी मौके पर पहुंचा और उसने दस हजार रुपए आर्थिक सहायता प्रदान की. तब जाकर पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में कामयाबी मिली. प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना करने वाली बोलेरो को पकड़ लिया गया है. मृतक के पुत्र अमित पाल की तहरीर पर बोलेरो और अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.