गुजरात: अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर ऑयल टैंकर के पीछे जा घुसी कार, 10 की मौत

अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर नडियाद के पास बुधवार दोपहर को भीषण सड़क हादसा हो गया. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब ऑयल टैंकर के पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ओवरटेक के दौरान टैंकर में जा घुसी.

हादसे का शिकार हुई अर्टिगा कार (GJ27 EC 2578) में सवार 10 लोगों में से 8 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोगों ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही 108 की दो एंबुलेंस और एक्सप्रेस हाईवे गश्ती दल भी राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया था. हादसे के चलते एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया था.

*चार मृतकों की शिनाख्त हुई*

• सुरेंद्र सिंह रावत (चालक), राजस्थान

• योगेशभाई नरेंद्रभाई पांचाल, अहमदाबाद

• नीलकुमार मुकेशकुमार भोजाणी, वडोदरा

• जयश्रीबेन मनोजभाई मिस्त्री, वडोदरा

Advertisements
Advertisement