बहराइच : परागपुर गांव में एक बच्ची को वन्यजीव खींच ले गया। ग्रामीणों को सुबह बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में खेत में बरामद हुआ है.
परागपुरवा गांव में मंगलवार दरवाजे पर खाना खा रही मासूम बच्ची को अचानक आए एक वन्य जीव ने दबोच लिया.रातभर खोजबीन के बाद परिजनों ने सुबह गन्ने के खेत में उसका क्षत-विक्षत शव पाया.मौके पर अधिकारी पहुंचे हैं.वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
गांव निवासी रामजीत की चार वर्षीय बेटी ज्योति घर के बाहर अपने बाबा के साथ खाना खा रही थी, तभी अचानक एक वन्य जीव वहां आ धमका और बच्ची को दबोचकर खेतों की ओर ले भागा.परिजनों और ग्रामीणों ने पीछा किया लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला.
रातभर खोजबीन चलती रही, लेकिन सफलता नहीं मिली.बुधवार सुबह जब परिजनों ने फिर तलाश शुरू की तो घर से करीब 400 मीटर दूर गन्ने के खेत में बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ.बताया जा रहा है कि वन्य जीव बच्ची का एक हाथ खा गया। बच्ची के शव को देखते ही मां पछाड़े खाकर बेहोश हो गई, किसी तरह परिजनों ने सम्हाला.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कैसरगंज अखिलेश सिंह, तहसीलदार और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं.पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, वहीं वन विभाग की टीमें हिंसक वन्य जीव की तलाश में जुट गई हैं.
रेंजर ओमकार यादव ने बताया कि वन्य जीव के पग चिह्न बहुत साफ नहीं दिख रहें हैं.फिलहाल वन विभाग की पूरी टीम वन्य जीव की तलाश में जुटी हुई है.ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.
बच्ची की मौत से गांव में दहशत का माहौल है.महिलाओं ने बताया कि जब वे मृतका के घर संवेदना व्यक्त करने जा रही थीं तभी झाड़ियों में छिपे वन्य जीव ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की लेकिन ज्यादा संख्या में होने की वजह से महिलाएं बच गईं और शोर मचाने पर वन्यजीव खेत की ओर भाग गया.