मैहर : जिले के हिनौता खुर्द पारिवारिक जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद मंगलवार को खूनी संघर्ष में बदल गया.बड़े भाई शंकर बर्मन ने अपने सगे छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.आनन-फानन में परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल को पुलिस की मदद से एम्बुलेंस में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई विवाद अचानक बढ़ा और गुस्से में बड़े भाई शंकर ने कुल्हाड़ी से वार कर दिया.गंभीर चोट लगने के कारण घायल मौके पर ही बेहोश हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी हमला करने के बाद फरार हो गया.
पुलिस ने बताया कि भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन के बंटवारे का मामला चल रहा था.कई बार पंचायत स्तर पर समझाइश के प्रयास हुए, लेकिन कोई हल नहीं निकला.इसी तनाव ने आज हिंसक रूप ले लिया.अस्पताल में भर्ती घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.डॉक्टरों की टीम उसकी निगरानी कर रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.
गांव में तनाव का माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर झगड़े की स्थिति अक्सर बनती रहती थी, लेकिन आज मामला खून-खराबे तक पहुंच गया पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले की गहन जांच की जा रही है.