बरेली चप्पल बदलने के विवाद में हिस्ट्रीशीटर रवि गुप्ता ने मंगलवार को होमगार्ड नरेश पाल सिंह को लोहे की रोड से हमला कर दिया जिससे होमगार्ड घायल हो गया मामले मे घायल होमेग्यारफ ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
थाना सीबीगंज क्षेत्र के पस्तोर निवासी नरेश पाल सिंह ने पुलिस को बताया कि वह होमगार्ड है इन दोनों उनकी ड्यूटी रात में बाल सुधार गृह में चल रही है सोमवार को उन्होंने खलीलपुर रोड स्थित रवि गुप्ता की दुकान से चप्पल खरीदी थी. मंगलवार को वह इन्हें बदलने के लिए रवि की दुकान पर पहुंचे तो वह आग बबूला हो गया गालियां देने के साथी आरोपी ने लोहे की रोड से सिर पर प्रहार कर दिया रवि गुप्ता थाना सीबीगंज का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके खिलाफ होमगार्ड ने शिकायत दर्ज कराई है.
इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि होमगार्ड को मेडिकल के लिए भेजा गया है हमले के आरोपी हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे हिरासत में दे दिया गया है मामले में जांच की जा रही है.