ब्यावर: अवैध खनन पर सख्ती, पर्यावरण संरक्षण पर जोर – जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

ब्यावर: जिले में खनिज विकास और पर्यावरण संरक्षण को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खनिज विकास, पर्यावरण संरक्षण एवं अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कमल राम मीणा ने की.

Advertisement1

कलेक्टर कमल राम मीणा ने बैठक में स्पष्ट कहा कि “अवैध खनन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ” संबंधित विभागों को सतत निगरानी रखने और आवश्यकता पड़ने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने यह भी कहा कि खनन क्षेत्रों में व्यापक पौधारोपण अभियान चलाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं.

पुराने खनन पट्टों का सीमांकन अद्यतन किया जाए और जहां आवश्यकता हो, वहां विशेष अभियान चलाकर सीमांकन अपडेट किया जाए. जिन क्षेत्रों में खनन गतिविधियों में बाधा की शिकायतें मिल रही हैं, उनका त्वरित समाधान पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में कोई रुकावट न आए. खनन विकास और पर्यावरणीय सुरक्षा के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

बैठक में सदस्य सचिव एवं सानिअ अभियंता जगदीश चंद्र मेरावत, पुलिस अधीक्षक रतन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही समिति सदस्य राधावल्लभ माहेश्वरी, प्रेमचंद मेवाड़ा और सुरेश चौहान ने भी भागीदारी की. बैठक में सदस्यों ने अपने सुझाव साझा करते हुए अवैध खनन रोकथाम, खनिज संसाधनों के सतत उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के लिए समन्वित प्रयास करने का सामूहिक संकल्प लिया.

 

 

 

Advertisements
Advertisement