PCC चीफ दीपक बैज के घर में घुसा संदिग्ध, कांग्रेस ने लगाया रेकी का आरोप

पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर में मंगलवार देर रात एक अनजान व्यक्ति घुस गया। शख्स को पुलिस ने पहले रोकने की कोशिश की, लेकिन वह जबरन घर के भीतर घुस गया। इस घटना ने बैज की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस समय दीपक बैज जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

Advertisement1

ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति का उनके घर तक पहुंच जाना और सुरक्षा घेरा तोड़ देना सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी चूक मानी जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने खुद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, संदिग्ध क्या करना चाहता था? क्या वह मेरे घर की रेकी करने आया था? और अगर ऐसा है तो आखिर किसे सूचना देने की कोशिश कर रहा था?

ये सुनियोजित साजिश

बैज ने आशंका जताई कि यह कोई साधारण घटना नहीं, बल्कि सुनियोजित साजिश हो सकती है। उनका कहना है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरी सुरक्षा व्यवस्था को नेस्तनाबूत करने की तैयारी की जा रही हो, ताकि कोई भी घर में घुसकर तोड़फोड़ कर सके।

पुलिस भी रेकी करने का आरोप लगा चुके बैज

इससे पहले दंतेवाड़ा पुलिस पर भी दीपक बैज के निवास और कार्यक्रमों की रेकी की खबरें सामने आई थी। इस कड़ी में अब यह घटना जुड़ने से सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार घबराई हुई है, इसलिए अनजान लोगों से इस तरह की हरकतें करवाई जा रही है।

कांग्रेस का सवाल है कि, जब जेड-प्लस सुरक्षा में रह रहे नेता के घर में कोई शख्स घुस सकता है, तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा? क्या यह सरकार की विफलता नहीं है? विपक्ष का आरोप है कि सरकार जानबूझकर पीसीसी चीफ की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।

प्रभारी महामंत्री ने की गंज पुलिस में की शिकायत

कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने गंज पुलिस में मामले की शिकायत की है। उन्होंने मामले की जांच करने और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अपील की है।

Advertisements
Advertisement