35 लाख रुपये के केलों पर बवाल, बीसीसीआई से मांगा जवाब

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (UCA) पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं। हाईकोर्ट में दायर याचिका के बाद बीसीसीआई से जवाब मांगा गया है। आरोप है कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को बीसीसीआई से मिले 12 करोड़ रुपये में से 35 लाख रुपये सिर्फ खिलाड़ियों के लिए केले खरीदने पर खर्च कर दिए गए।

Advertisement1

ऑडिट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खाने-पीने के नाम पर करोड़ों रुपये की हेराफेरी हुई है। सिर्फ फलों पर ही 35 लाख रुपये खर्च हुए, जबकि इवेंट मैनेजमेंट पर 6.4 करोड़ और टूर्नामेंट व ट्रायल्स पर 26.3 करोड़ रुपये खर्च दिखाए गए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर को होनी है।

यह पहला मौका नहीं है जब उत्तराखंड क्रिकेट बोर्ड पर गड़बड़ियों के आरोप लगे हों। 2022 में खुलासा हुआ था कि खिलाड़ियों को महीने भर में औसतन 100 रुपये प्रतिदिन दिए गए, जो न्यूनतम मजदूरी से भी कम था। साथ ही खिलाड़ियों ने मानसिक और शारीरिक शोषण के आरोप भी लगाए थे। कई नियुक्तियों में भी हेरफेर की बात सामने आई थी।

अब 35 लाख रुपये के केलों पर खर्च का मामला सामने आने के बाद बोर्ड की कार्यशैली पर सवाल और गहरा गया है। हाईकोर्ट ने बीसीसीआई को भी नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है। यह मामला क्रिकेट प्रशासकों की पारदर्शिता और खिलाड़ियों की भलाई पर उठ रहे सवालों को और मजबूत करता है।

Advertisements
Advertisement