भारत से सस्ते अमेरिका, चीन और जापान में आईफोन 17 सीरीज

एपल ने आईफोन 17 सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। भारतीय बाजार में इनकी शुरुआती कीमतें पहले से तय हो चुकी हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि भारत में इनकी कीमत अमेरिका, चीन और जापान जैसे देशों की तुलना में ज्यादा रखी गई है।

Advertisement1

भारतीय बाजार में आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपये है। वहीं, अमेरिका में यही फोन 799 डॉलर यानी करीब 70,500 रुपये में उपलब्ध होगा। चीन में इसकी शुरुआती कीमत 5,999 युआन यानी करीब 74,235 रुपये और जापान में 1,29,800 येन यानी करीब 77,594 रुपये रखी गई है।

आईफोन 17 एयर भारत में 1,19,900 रुपये से शुरू होता है, लेकिन अमेरिका में यह मॉडल 999 डॉलर यानी लगभग 88,400 रुपये से मिलेगा। चीन में इसकी कीमत 7,999 युआन (करीब 98,985 रुपये) और जापान में 1,59,800 येन (करीब 95,528 रुपये) तय की गई है।

आईफोन 17 प्रो मॉडल भारत में 1,34,900 रुपये से शुरू होगा, जबकि अमेरिका में यही मॉडल 1,099 डॉलर यानी लगभग 96,853 रुपये से उपलब्ध होगा। चीन में इसकी कीमत 8,999 युआन (करीब 1,11,359 रुपये) और जापान में 1,79,800 येन (करीब 1,07,483 रुपये) है।

आईफोन 17 प्रो मैक्स की भारत में शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये है। इसके मुकाबले अमेरिका में यही मॉडल 1,199 डॉलर यानी करीब 1,05,666 रुपये से मिलेगा। चीन में 9,999 युआन (करीब 1,23,734 रुपये) और जापान में 1,94,800 येन (करीब 1,16,450 रुपये) इसकी शुरुआती कीमत है।

भारत में हर बार की तरह इस बार भी आईफोन की कीमतें अन्य देशों से अधिक रखी गई हैं। इसका मुख्य कारण टैक्स, कस्टम ड्यूटी और अन्य चार्जेज हैं, जिसकी वजह से भारतीय उपभोक्ताओं को वही फोन अन्य देशों की तुलना में हजारों रुपये महंगा खरीदना पड़ता है।

Advertisements
Advertisement