जयंत चौधरी और पत्नी चारु सिंह ने क्रिप्टोकरेंसी में किया है निवेश, जानें कितना लगाया है पैसा

राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और उनकी पत्नी चारु सिंह ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है. यह केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों में पहला मामला है, जहां किसी मंत्री ने वर्चुअल डिजिटल एसेट्स को संपत्ति का हिस्सा बताया है. जयंत चौधरी ने 31 मार्च 2025 तक 21.31 लाख रुपये और उनकी पत्नी चारु ने 22.41 लाख रुपये की क्रिप्टो में इनवेस्ट किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी दी गई है.

Advertisement1

जयंत चौधरी और उनकी पत्नी चारु को ने इस पैस के निवेश को पर्सनल सेविंग्स बताया है. दूसरे साल अपनी आधिकारिक संपत्ति घोषणा में जयंत चौधरी ने क्रिप्टोकरंसी इन्‍वेस्‍टमेंट का खुलासा किया है. चारु चौधरी ने 2241951 रुपये और जयंत चौधरी ने 2131630 रुपये का निवेश किया है. पिछले साल जून 2024 में उनके क्रिप्टो निवेश 17.9 लाख और 19 लाख रुपये थे, जो 18-19% बढ़े हैं. जयंत चौधरी ने इसे लेकर कहा कि यह निवेश उनके पोर्टफोलियो का 2-3% हिस्सा है और इसे पुराने निवेश के रूप में आगे बढ़ाया गया है.

जानें जयंत और चारु के पास कितनी है चल और अचल संपत्ति

जयंत चौधरी के आधिकारिक संपत्ति की जानकारी में डिजिटल करेंसी के साथ 33.23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 14.51 करोड़ रुपये की चल संपत्ति का खुलासा हुआ है. चारु सिंह ने 2.15 करोड़ की अचल संपत्ति और 9.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है. बता दें कि जुलाई 2025 में संसद के मानसून सत्र के दौरान वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने भी कहा था कि भारत में क्रिप्टो संपत्तियाँ अनियमित हैं और सरकार इन संपत्तियों का डेटा एकत्र नहीं करती है. हालाँकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डिजिटल संपत्तियों से होने वाली आय कर योग्य है.

भारत में क्रिप्टोकरेंसी अभी भी है अनरेगुलेटेड

हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने समय-समय पर निवेशकों को वर्चुअल करेंसी से जुड़े वित्तीय, कानूनी और सुरक्षा जोखिमों को लेकर चेताया है. इसके साथ ही भारत में क्रिप्टोकरेंसी अभी भी अनरेगुलेटेड है.

Advertisements
Advertisement