डीडवाना: ग्रामीणों ने एसपी से की शिकायत, पुलिस पर मारपीट, तोड़फोड़ और लज्जा भंग का आरोप…2 लाख के नुकसान का किया दावा

डीडवाना: जिले के मकराना उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम बरवाली के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ग्राम में हुई घटना को लेकर परिवाद पेश किया और मामले में  उचित कार्रवाई की मांग की. किरण कुमारी चम्पालाल ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवाद पस्तुत किया. आरोपों में मारपीट, लज्जा भंग, तोड़फोड़ करने सहित अन्य गंभीर आरोप शामिल है. परिवाद में यह भी उल्लेख किया गया है है कि उकत विवाद ससुर की खातेदारी के खेत खसरा को लेकर है जो ग्राम बरवाली में स्थित है.

Advertisement1

जिसमे परिवार अपने खातेदारी खेत में ढाणी बनाकर निवास कर रहा है और खेती कर अपना गुजर बसर करता है. आरोप है कि इस खसरे की भूमि में दो बिघा जमीन को लेकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परिवार को तंग परेशान किया जा रहा था इसी मामले में अधिवक्ता के माध्यम से परिवार को एक नोटिस भी भेजवाया गया.

खेत एक चक में स्थित है. लेकिन उक्त दो बिघा भूमि पर कब्जा दिलाने के लिए कब्जा चाहने वाले पक्ष ने पुलिस थाना मकराना को जिम्मा सौंपा. आरोप है कि 7 सितंबर को सुबह 11 बजे मकराना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आते ही मारपीट करने लगी. पुलिसकर्मियों ने कहा कि इस दो बीघा क्षेत्र का कब्जा दे दो. इसके बाद चम्पालाल के देवर हनुमानराम को जबरन गाड़ी मे बैठाने की कोशिश की गई. परिवादी ने यह भी आरोप लगाएं है कि मेरे साथ मारपीट कर निचे गिराकर मेरे उपर बैठ गए.

साथ ही परिवादी ने यह भी बताया है कि मेरी लुगड़ी को हटा दिया, मेरे कपड़े अस्त व्यस्त कर दिये,मेरे पति देवर को जबरन गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए. इस घटना कि विडियो मेरी मासी सासु के लड़के ने बनाई है  इसके करीब 20 मीनट बाद पुलिस की दुसरी गाड़ी आई जिसमे एएसआई के साथ सीआई भी साथ आए,इन्होने आते ही गोपाल एवं मेरे साथ मारपीट कर हमे गाड़ी में बन्द कर दिया, घर में तोड़ फोड़ शुरू कर दी.

घर के दरवाजे, खिड़की,अलमारी,कपड़े धोने की मशीन, फ्रिज सामान को तोड़ फोड़ दिया हमारी स्विफट गाड़ी मोटर साईकिल ट्रेक्टर को तोड़ फोड़ कर उठा कर थाने में ले आए एवं हमे भी पुलिस थाना मकराना मे लेकर आ जबरन उठा कर ले आए. इसके बाद जिस मोबाईल से विडियो बनाई थी,उस मोबाईल को लेने के लिये फिर से पुलिस हमारी ढाणी पर आई जहां से पुलिस मेरे मोबाईल को लेकर आई उस मोबाईल मे विडियो नही था.

इसलिए फिर करीब 4:30 बजे मोबाईल जब्त करने के लिए तीन पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस मे दो मोटर साईकिलो पर आए एवं साक्ष्य सबुत मिटाने के उद्देश्य से मुकेश के साथ मारपीट कि और मोबाईल छीनकर उससे विडियो डिलीट कर दी, साथ ही मुकेश को भी उठा कर ले गए.

मुकेश ने इससे पूर्व ही विडियो वायरल कर दिया था. जिसमे चम्पालाल को बाल पकड़कर जातिसूचक  गालिया देते हुए “डेड़” कहा गया और धमकी दी गई कि यदि उसने इस दो बीघा जमीन में कदम भी रखा तो जान से मार दिया जाएगा. इस पूरी घटना ने पुलिस थाना मकराना के सम्बंधित कर्मचारियो ने गुंडागर्दी करते हुए मारपीट की और परिवार को करीब दो लाख रुपयों का नुकसान पहुंचाया.

Advertisements
Advertisement