सुपौल : जिले में पुलिस प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार जिले के पांच थानों के थानाध्यक्षों का स्थानांतरण कर दिया गया है. नए आदेश के बाद संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग थानों में नई जिम्मेदारी दी गई है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक प्रतापगंज थाना के थानाध्यक्ष प्रमोद झा को छातापुर थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, पुलिस केंद्र सुपौल में पदस्थापित ज्ञानरंजन कुमार को किशनपुर थाना का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसी तरह धर्मेंद्र कुमार, जो पुलिस केंद्र सुपौल में कार्यरत थे.
उन्हें प्रतापगंज थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा पुलिस केंद्र सुपौल में पदस्थापित पप्पू कुमार को लौकहा थाना की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं प्रतापगंज थाना में अपर थानाध्यक्ष के रूप में कार्यरत अंजली कुमारी को ललितग्राम थाना का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यह स्थानांतरण जिले में प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक समझा गया है. सभी अधिकारियों को अविलंब अपने-अपने नए पदस्थापन स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है. इस फेरबदल के बाद जिले के कई थानों में पुलिस पदाधिकारियों से जनता को बेहतर कानून-व्यवस्था, शिकायत निवारण और अपराध नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है. स्थानीय लोगों का मानना है कि नए पदस्थापित अधिकारियों की तैनाती से अपराध पर नकेल कसने और पुलिस-जनता के बीच समन्वय और मजबूत होगा. जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार समीक्षा की जा रही है.