जेल में बैठे आरोपी ने इंस्टा पर दी धमकी, हथकड़ी में बनाई रील

ग्वालियर की जेल से एक ऐसी खबर निकली है जिसने आम लोगों से लेकर नेताओं तक सबको चौंका दिया है. मामला अनीता गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश जादौन का है, जो अगस्त 2024 से जेल की सलाखों के पीछे है. लेकिन कैदियों के अधिकार और जेल प्रशासन की जिम्मेदारियों के बीच यह आरोपी अब इंस्टाग्राम पर धमकी भरे वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है. वीडियो में बैकग्राउंड में गाना बज रहा है- ”बच न सकेगा सिक्योरिटी में रहकर, याद राखियोरे तने मारूंगा कह कर…” सवाल यह है कि ये गाना महज़ एक रील का हिस्सा है, या किसी असली खतरे का एलान?

Advertisement1

अनीता हत्याकांड का मुख्य आरोपी है जादौन

दरअसल, 29 जुलाई 2024 को ग्वालियर के प्रीतम विहार कॉलोनी में दिन दहाड़े गोली चली थी. निशाना जय गुप्ता थे, लेकिन गोली उनकी मां अनीता गुप्ता को लग गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी आकाश जादौन है, जिस पर पहले से 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में बंद है. लेकिन हाल ही में 5 सितंबर को फरियादी जय गुप्ता के मित्र मनोज कुशवाह ने फोन पर बताया कि आकाश सोशल मीडिया पर धमकी भरे रील डाल रहा है. जब जय ने इंस्टाग्राम पर देखा तो sabalgarh\_naresh नाम की आईडी से आकाश की हथकड़ी पहने हुए तस्वीर और वह धमकी भरा गाना मिला.

इंस्टाग्राम वीडियो के जरिये धमकी

विडंबना यह है कि जय गुप्ता को पुलिस सुरक्षा मिली हुई है. उनके साथ हमेशा एक कॉन्स्टेबल तैनात रहता है. लेकिन आकाश की रील में गाना वही है – “बच न सकेगा सिक्योरिटी में रहकर…”. यानी जेल की दीवारों से निकलकर सोशल मीडिया तक आ चुकी इस धमकी ने सवालों की झड़ी लगा दी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और ग्वालियर-चंबल संभाग प्रभारी रोहित गुप्ता एडवोकेट ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने प्रेस के सामने वीडियो सौंपते हुए सवाल उठाया – “जब आरोपी के हाथों में हथकड़ी है, तो वह वीडियो कैसे बना रहा है? जेल में रहते हुए वह धमकी भरा गाना कैसे अपलोड कर रहा है? आखिर जेल में हो क्या रहा है?”

AAP ने दी आंदोलन की चेतावनी

फरियादी जय गुप्ता ने जब माधवगंज थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ने शुरू में शिकायत लेने से ही इनकार कर दिया. बाद में जब उन्होंने एसपी और आईजी को ईमेल किया, तब जाकर थाने में शिकायत की रसीद दी गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने मांग रखी है कि फरियादी जय गुप्ता और उनके परिवार की सुरक्षा तत्काल बढ़ाई जाए, जेल सुरक्षा में हुई चूक पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो और आरोपी के खिलाफ नई FIR दर्ज की जाए. पार्टी ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन होगा.

Advertisements
Advertisement