कलेक्टर रोहित व्यास से मंगलवार को जिला सैनिक बोर्ड के सदस्यों ने कलेक्टर कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर सैनिक बोर्ड के सदस्यों ने सैनिकों के कल्याण हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की। कलेक्टर व्यास ने कहा कि जिला प्रशासन सदैव सैनिकों के हितों और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सैनिक कभी भी अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा कर सकते हैं, उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू भी मौजूद रहे।
उन्होंने बताया कि आईएएस प्रशिक्षण के अंतर्गत सेना के तीनों अंगों आर्मी, एयरफोर्स और नेवी में प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिलता है। इस दौरान उन्होंने सेना का अनुशासन, समर्पण और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण चीजें सीखने को मिली। विदित हो कि जिला सैनिक बोर्ड का अध्यक्ष कलेक्टर होता है। इसमें उपाध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिक, पदेन सदस्य के रूप में राज्य सरकार के विभागाध्यक्ष एवं भर्ती अधिकारी, सचिव के रूप में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्यों में भूतपूर्व सैनिक एवं प्रमुख नागरिक शामिल किए जाते हैं। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सेवानिवृत्त प्रभात कुमार ठाकुर, कल्याण संयोजक सुबेदार श्री हेमंत कुमार सार्वा, जिला सैनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष सुबेदार मेजर कुलदीप खलखो, भूतपूर्व सैनिक सुबेदार अलोइस खाका, सुबेदार के. आर. यादव तथा प्रमुख नागरिकों में डॉ. अभय सिंह बैरागी, गणेश नारायण मिश्र, रामकुमार सिंह और सुनील कुमार सिन्हा उपस्थित थे।