सीधी : जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है तेज रफ्तार टेलर की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है वहीं आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत सलैया गांव का बताया जा रहा है जहां बाइक में सवार दो लोग जा रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार टेलर ने टक्कर मार दी जिसकी वजह से वाहन में सवार दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा मझौली पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची और विवेचना कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है और पंचनामा तैयार करते हुए आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है.
मृत व्यक्तियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है कि वह लोग कहां के निवासी हैं पुलिस विवेचना में जुटी है
इस पूरे विषय को लेकर के मझौली थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया है कि मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना की जा रही है टेलर चालक की पता तलाश की जा रही है और कार्यवाही जारी है.