बलिया के बाँसडीह थाना अंतर्गत युवक को ज्वलन्त पदार्थ से जला देने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना चार सितंबर की है जहां युवक को षड्यंत्र के तहत फोन कर बुलाया गया और ज्वंलत पदार्थ से जला दिया गया जिसके बाद युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.
मृतक युवक के दादी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 115(2),352,124(1),3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया एसपी ने अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दिया और आरोपियों की तालश में पुलिस जूट गयी.
मुखविर की सूचना पर पुलिस ने दुर्गेश कुमार पाण्डेय, संगीता पाण्डेय, दुर्गेश उपाध्याय उर्फ गोलू को अभियुक्त दुर्गेश कुमार पाण्डेय के घर से गिरफ्तार किया है। वही एक अभियुक्त संतोष यादव को अभियुक्त के घर ग्राम सुल्तानपुर से हिरासत में लिया. पुलिस ने युवक की मौत के बाद अभियुक्तों के खिलाफ धारा की बढ़ोतरी करते हुए चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया है.
अभियुक्त दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार करते बताया कि मेरी बहन संगीता को राजकुमार तिवारी आये दिन परेशान करता रहता था मैने मेरी बहन ने उसे कई बार समझाने का प्रयास किये. परन्तु वह नही माना जिसके कारण इस घटना को मेरी बहन संगीता,मेरा दोस्त संतोष यादव और दुर्गेश उपाध्याय और मैने मिलकर किया.