बाराबंकी: प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बुधवार को सन्त कबीर अध्यात्म संस्थान मूंजापुर के पूज्य गुरुदेव के जन्मोत्सव के अवसर पर आश्रम में नवनिर्मित सदगुरू रघुबर भण्डार कक्ष का उद्घाटन किया. कैबिनेट मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण कर संत निष्ठा साहेब का आशीर्वाद प्राप्त किया.
पूज्य गुरुदेव को नमन करते हुए जल शक्ति मंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि गुरु का यह शरीर नही है यह अदृश्य है. सन्त ऋषियों के कारण ही जीवन को सीखने का अवसर मिलता है. उन्होंने लोगों से कहा कि देश के दो नेतृत्वकर्ताओं नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को मत छोड़ना. देश की सरकारें लोगों के भूख मिटाने और शुद्ध पानी उपलब्ध करने के साथ ही देश का विकास करने में लगी हुई है.
लोग कठिन परिश्रम करके शक्ति हासिल कर लेते है. लेकिन माया के लालच में भटक जाते है- स्वतंत्र देव
लोगों से कहा कि आपस में प्रेम पूर्वक रहे है और किसी से लड़ाई झगड़ा न करें. बच्चों को पढ़ा लिखाकर आगे बढ़ाये. जब अभिभावक ध्यान देंगे तभी बच्चे छत्रपति शिवाजी महाराज बनेंगे. परिश्रम की पराकाष्ठा करने वाले का परिवार खुशहाल रहेगा. अपर मुख्य सचिव वेंकटेश्वर लू ने कहा कि शरीर को शुद्ध करने के लिये योग जरूरी है।लेकिन मन को शुद्ध करने के लिए यज्ञ की आवश्यकता है. जो व्यक्ति योग व यज्ञ करेगा उसका जीवन धन्य होगा. लोग कठिन परिश्रम करके शक्ति हासिल कर लेते है. लेकिन माया के लालच में भटक जाते है. यदि माया के चंगुल में न फंसे तो मुक्ति की प्राप्ति हो जाएगी. सन्त निष्ठा साहेब ने कहा कि मनुष्य घर परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ थोड़ा सा समय परमात्मा के लिए निकालें जिसकी प्रार्थना से अच्छी सोच के साथ बच्चों में अच्छे संस्कार अच्छी शिक्षा का जन्म होगा जो आगे चलकर माता पिता का नाम रोशन कर सकेंगे. संत निष्ठा साहेब सेव ट्रस्ट अध्यक्ष महंत अलोकदास ने सभी का आभार जताया.
मंच का संचालन महंत प्रांजल दास ने किया. भाजपा एमएलसी अंगद सिंह, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने सन्त निष्ठा साहेब से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके ग्राम प्रधान विजय बहादुर वर्मा, बीडीओ सन्दीप श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत जानकीराम,सहायक अभियंता लघु सिंचाई राकेश कुमार सिंह,अवर अभियंता क्रमशः मेराज अहमद, अरुण कुमार व्यास, योगेश श्रीवास्तव, बीटी क्रमशः संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, सीओ गरिमा पंत सहित सुरक्ष व्यवस्था में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह व पुलिस फोर्स मौजूद रहा.