उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को एक पत्र लिखकर रायबरेली पुलिस की शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने राहुल गांधी के दौरे के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटा और अपमानित किया.
राहुल के दौरे से सियासत गरमाई
दरअसल, राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आए हुए हैं. उनके दौरे से सियासत गरमा गई है. मंत्री ने समर्थकों संग मिलकर हाइवे पर राहुल के खिलाफ प्रदर्शन किया था. इस दौरान भाजपाइयों की पुलिस से हल्की झड़प हुई थी.
अब मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है. उन्होंने पुलिस पर राहुल गांधी के दौरे के दौरान सड़क डाइवर्ट करने और बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया है. मंत्री ने कहा कि पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपमानित किया.
उन्होंने आरोप लगाया कि रायबरेली पुलिस राहुल गांधी की खातिरदारी में लगी हुई थी. मंत्री के अनुसार, राहुल गांधी के दौरे के कारण 70-70 किलोमीटर तक सड़कों को डाइवर्ट कर दिया गया था और पटरी दुकानदारों व ठेले वालों को भी हटा दिया गया था.
मंत्री ने की कार्रवाई की मांग
अपने पत्र में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पुलिस की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को दबाने की कोशिश की, वह लोकतंत्र के लिए सही नहीं है.
उन्होंने पत्र में यह भी बताया कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी की और उन्हें मारा-पीटा. मंत्री के इस पत्र के बाद अब पुलिस और प्रशासन पर दबाव बढ़ गया है. फिलहाल, यह मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी बुधवार से अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिन के दौरे पर हैं. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहुल के काफिले को रोक दिया. उन्होंने पीएम मोदी की मां पर बोले गए अपशब्द के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी किया. जिसके बाद वहां माहौल गरमा गया. प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए, जिससे गांधी का काफिला काफी देर तक वहीं रुका रहा. पुलिस कार्यकर्ताओं को मशक्कत से हटाती नजर आई.