दौसा: भले ही प्रदेश की भजनलाल सरकार शिक्षा विभाग के ढर्रे को सुधारने की बात कह रही हो लेकिन शिक्षा विभाग में बढ़ती लापहरवाही से अब शिक्षा विभाग के तमाम बड़े-बड़े वादो की पोल खुलकर सामने आ गई है. मामला दौसा जिले के सिकराय विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डाबर की ढाणी सिकंदरा का है. जहां एक स्कूली छात्रा का स्कूल के पढ़ाई के वक्त श्रमदान के नाम पर पेड़ पर चढ़ाकर कुल्हाड़ी से पेड़ कटाई करवाने का एक विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसमें राजकीय स्कूल की स्कूल ड्रेस पहनकर पेड़ कटाई करते हुए. उसी के गांव के रहने वाले जागरूक नागरिक ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. स्कूल के शिक्षक ने सरकारी स्कूल में पढ़ने आई स्कूल की बालिका की जान जोखिम में डालकर पेड़ पर चढ़ाकर पेड़ की टेहनियां कुल्हाड़ी से कटवाई है.
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधक और शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले से अनजान बने बैठे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, यह वायरल विडियो आज का बताया जा रहा है. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, शिक्षा विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं दौसा जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे.
इस मामले को लेकर CBEO सिकंदरा मधु कालानी ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘मात-पिता अपने बच्चों को पढाई के लिए स्कूल भेजते हैं, न की इस तरह के कामो के लिए. विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी’.
उन्होंने बताया है कि मामले की जांच के निर्देश ACBEO लक्ष्मण को दिए गए है. जांच पूरी होने के बाद ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई या टिप्पणी संभव होगी.