झालावाड़: जिले में इन दिनों तस्करों की शामत ही आ गई है. तस्करों के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से जिले भर के तस्करों में हड़कंप मच गया है. पुलिस द्वारा लगातार तस्करों की अवैध संपत्तियों को निशाना बनाया जा रहा है और संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. इसी क्रम में झालरापाटन नगर पालिका और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोपी भाई आजाद गोरी और रईस गोरी का अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया.
गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे नगर पालिका का अतिक्रमण निरोधी दस्ता पुलिस बल के साथ मुकेरी मोहल्ला पहुंचा और अवेध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की, दोनों भाइयों का तीन मंजिला मकान नगर पालिका की स्वीकृति के बिना बनाया गया था.
आजाद और रईस गोरी पर झालावाड़ जिले में गांजा तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने हाल ही में डग क्षेत्र से 103.600 किलोग्राम गांजे की बरामदगी की थी. इस मामले में दोनों भाइयों के नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था. दरअसल 27 अगस्त की रात को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से यह गांजा बरामद हुआ. लोहे के सरियों की आड़ में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था.
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, आरोपी झालरापाटन और आसपास के क्षेत्रों में गांजे की आपूर्ति करते थे. इस मामले में ट्रक और एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी कार समेत चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आजाद गोरी पर एक महीने पहले भी झालरापाटन थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज हुआ था. वह झालरापाटन थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है.