श्योपुर के मोर डूंगरी नदी में मिला शवः चेहरे पर चोट के निशान, पहचान के लिए पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ

श्योपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के क्रेशर गिट्टी इलाके में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब मोर डूंगरी नदी के पास एक अज्ञात शव बरामद हुआ. नदी में शव दिखने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए. थाना कोतवाली प्रभारी टीआई सतीश चौहान ने बताया कि बुधवार को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई थी कि नदी में शव तैर रहा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया.

Advertisement1

प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक की मौत बीती रात नदी में डूबने से हुई है. शव की हालत और चेहरे पर मौजूद चोट के निशान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि संभवतः मृतक नदी में मुंह के बल गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर उसे जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पहचान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना भेज दी है और ग्रामीण इलाकों में भी गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी तस्दीक के लिए मांगी जा रही है. टीआई चौहान ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. मृतक की पहचान और घटना की परिस्थितियों का खुलासा करने के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान उजागर होने का इंतजार कर रही है ताकि घटना की हकीकत सामने आ सके.

 

Advertisements
Advertisement