मऊगंज: हनुमना में बोलेरो से पकड़ी गई शराब की बड़ी खेप, पुलिस-तस्कर सांठगांठ पर उठे सवाल

मऊगंज: जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के मलैगवां गांव में देर रात अवैध शराब कारोबार का बड़ा मामला उजागर हुआ. ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए एक सफेद बोलेरो Neo को रोक लिया, जिसमें से करीब 15 पेटी शराब बरामद हुई. बताया जा रहा है कि वाहन सवार लोग बोतलें एक-एक कर सड़क पर फेंककर बचने की कोशिश कर रहे थे. ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement1

सूचना मिलने पर डॉयल 112 मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन को थाने भेज दिया गया. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कई घंटे गुजर जाने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई. ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब पुलिस और तस्करों के बीच लंबे समय से चल रहे लेन-देन के खेल का नतीजा है. उनका कहना है कि ऐसे मामलों को अक्सर दबा दिया जाता है और दोषियों को बचा लिया जाता है.

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब जिले में नशे के कारोबार को लेकर पहले ही सवाल उठ रहे हैं. मऊगंज एसपी दिलीप सोनी के तबादले के बाद शराब और मादक पदार्थों की तस्करी लगातार बढ़ी है. वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हालिया मऊगंज दौरे के अगले ही दिन यह प्रकरण सामने आना प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुलिस-तस्कर गठजोड़ पर कठोर कार्रवाई नहीं होती, तब तक क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाना नामुमकिन है. जनता का स्पष्ट आरोप है कि पुलिस की शह पर ही तस्कर खुलेआम शराब का धंधा कर रहे हैं.

Advertisements
Advertisement