कोटा: भाजपा की वादाखिलाफी और किसान विरोधी नीतियों से आक्रोशित जनता का बड़ा जनसैलाब आज कोटा की धरती पर उमड़ा. रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया के नेतृत्व में कोटा पहुंचे.अतिवृष्टि के कारण फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, किसान और आमजन बदहाली में जीवन यापन कर रहे हैं.
इसके बावजूद भाजपा सरकार ने अब तक प्रभावित परिवारों और किसानों के लिए किसी भी तरह की सहायता या राहत पैकेज की घोषणा नहीं की है. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है और आमजन की समस्याओं से बेखबर है. जनता अब भाजपा की वादाखिलाफी का जवाब देने और इस सरकार को सबक सिखाने के लिए बेताब है.
पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित अन्य नेता राजस्थान में खराब हुई फसलों, वोट चोरी, स्मार्ट मीटर को लेकर खुली जीप में बैठकर कलेक्ट्रेट सर्किल तक पहुंचे.
रैली को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि झालावाड़ में स्कूल की बिल्डिंग के नीचे दबकर बच्चे मर गए, मुख्यमंत्री को 1 मिनट की फुर्सत भी नहीं मिली कि वो वहां जाकर उनका हाल पूछ लेते.
डोटासरा ने कहा- मुझे बड़े-बड़े अधिकारियों ने कहा कि डोटासरा जी बोलो, नहीं तो प्रदेश बर्बाद होने जा रहा है. मैंने पूछा ऐसी क्या बात हो गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश की कानून व्यवस्था,किसान की बर्बादी और बच्चों की पढ़ाई तक की जानकारी नहीं लेते. वो 8 घंटे तक अपने अनर्गल भाषण देते रहते है. हमको सेरेडॉन की गोलियां खानी पड़ती है.
डोटासरा ने कहा 2 महीने तक कोटा, बूंदी, बारां झालावाड़ पाली सहित प्रदेश के आधे से ज्यादा जिले जलमग्न हो गए. बाढ़ आ गई, किसान, गरीब पीड़ित होने लग गया. प्रदेश में हाहाकार मच गया लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी.
रैली में AICC सचिव धीरज गुर्जर, प्रहलाद गुंजल, फतेहपुर विधायक हाकम अली खान, कोटा जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी, देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रामनारायण मीणा और राखी गौतम सहित अन्य मौजूद रहें.