उत्तर प्रदेश: अमेठी तहसील में तैनात लेखपाल अमित कुमार को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. कार्रवाई पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार स्थित एक कमरे में की गई, जहां लेखपाल जमीन संबंधी कार्य के लिए घूस ले रहा था. इस्माइलपुर बड़ा मजरे नगरडीह निवासी बाबूलाल पाल ने बताया कि वह अपने खाते की भूमि को खतौनी में दर्ज कराने और हदबंदी के लिए लंबे समय से परेशान थे. पहले लेखपाल ने उनसे दो हजार रुपये ले लिए, इसके बाद अतिरिक्त आठ हजार रुपये की मांग की.
बाबूलाल पाल ने इस बाबत अयोध्या स्थित एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी. इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की योजना बनाई. तय रणनीति के तहत बुधवार को बाबूलाल पाल को केमिकल लगे नोटों के साथ दुर्गापुर भेजा गया. जैसे ही अमित कुमार ने रुपये लिए, टीम ने मौके पर ही दबोच लिया.
नोटों पर मिले केमिकल के निशान
अधिकारियों ने मौके पर नोटों की जांच की तो उन पर केमिकल के निशान मिले. लेखपाल को पकड़कर पीपरपुर थाने लाया गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. बाद में टीम उसे अपने साथ लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. इंस्पेक्टर रामराज कुशवाहा ने बताया कि टीम की तहरीर पर शून्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी अग्रिम कार्रवाई एंटी करप्शन विभाग करेगा.