लखीमपुर खीरी: नेपाल में चल रहे घटनाक्रम को देखते हुए गौरीफंटा सीमा पर हाई अलर्ट है. एसएसबी और पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं. भारी वाहनों का बॉर्डर से आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. वहीं जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
नेपाल में जेन-जी के हिंसक प्रदर्शन के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है. लखीमपुर खीरी जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी संकल्प शर्मा खुद बॉर्डर की हर हलचल पर पैनी नजर रखे हुए हैं. दोनों अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
एसएसबी और स्थानीय पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस की कवच प्वाइंट्स और एसएसबी के जवान आपसी सहयोग से सीमा पर सघन गश्त कर रहे हैं. नदी पार जाने वाले रास्तों तक पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन का साफ संदेश है कि नेपाल से कोई भी अराजक तत्व भारतीय सीमा में घुसपैठ न कर पाए.
गांवों में बैठक, लोगों से अपील
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर निघासन और पलिया तहसील के एसडीएम ने बुधवार को सीमा से जुड़े गांवों के ग्राम प्रधान, सचिव, लेखपाल और कोटेदारों संग बैठक की. अधिकारियों ने कहा कि ग्रामवासी ऐसे लोगों की सूचना दें जो नेपाल गए हों और अब तक न लौटे हों.
सीमा पार आवागमन नियंत्रित
भारतीय सीमा से नेपाल के नागरिकों को नेपाल जाने की अनुमति दी जा रही है, जबकि नेपाल से भारतीय नागरिकों को प्रवेश मिल रहा है. भारी वाहनों का बॉर्डर से आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है. एसएसबी के मुताबिक, 10 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक भारत से नेपाल की ओर 343 नेपाली नागरिक भेजे गए, जबकि नेपाल से भारत में 177 भारतीय नागरिकों ने प्रवेश किया.
नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए कंट्रोल रूम
नेपाल के घटनाक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया है. जनपद खीरी का कोई भी भारतीय नागरिक नेपाल में फंसा हो तो सहायता के लिए दिए गए फोन नंबर 05872-298410, 9454416588 पर संपर्क कर सकता है.
एसएसबी के कमांडेंट ने किया निरीक्षण
बुधवार सुबह एसएसबी के कमांडेंट आर के राजेश्वरी ने गौरीफंटा बॉर्डर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उनके अंतर्गत आने वाली करीब 60 किलोमीटर सीमा पर एसएसबी पूरी तरह से मुस्तैद है. जवानों द्वारा चौकियों पर ड्यूटी के साथ ही बॉर्डर क्षेत्र में गश्त व पेट्रोलिंग जारी है.