हनुमानगढ़: किराए के मकान में संदिग्ध हालत में मिला विवाहिता का शव, पति फरार…दंपति के बीच चल रहा था विवाद, पुलिस जांच में जुटी

हनुमानगढ़: टाउन के सूर्यनगर इलाके में किराए के मकान से विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना के बाद से मृतका का पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Advertisement1

टाउन के सूर्यनगर इलाके से देर रात सामने आए एक सनसनीखेज मामले में यहां किराए के मकान में रह रही विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला है. घटना के बाद से मृतका का पति फरार है. सूचना मिलने पर एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.  टाउन थाना अधिकारी के अनुसार पूजा नाम की महिला अपने पति वीरेंद्र रावत के साथ सूर्यनगर में किराए पर रह रही थी. वीरेंद्र बीज निगम में सरकारी कर्मचारी है.

उसके साथियों ने जब कई बार उसे फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ। शक होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम मकान पर पहुंची, जहां विवाहिता का शव मिला। करीब तीन वर्ष पहले पूजा की शादी वीरेंद्र रावत से हुई थी. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दंपती के बीच विवाद रहता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.

घटना की सूचना पर डीएसपी मीनाक्षी और टाउन थाना प्रभारी सुभाषचंद्र पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया और महिला का शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. परिजनों के आने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा.

घटना के बाद से महिला का पति वीरेंद्र मौके से गायब है. उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वारदात के बाद सूर्यनगर इलाके में दहशत फैल गई और आसपास के लोग घरों के बाहर जुट गए.  देर रात तक घटनास्थल पर हादसे की चर्चा होती रही.

Advertisements
Advertisement