रास्ते का कांटा बन गई थी 4 साल की बेटी, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने दबा दिया गला; सदमे में घरवाले

कर्नाटक के हावेरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी ही बच्ची की हत्या कर दी. मृतक बच्ची की पहचान प्रियंका के नाम से हुई है उसकी उम्र 4 साल बताई जा रही है. मां की पहचान गंगप्पा और उसके प्रेमी की पहचान अन्नप्पा के रूप से हुई है. इन दोनों ने मिलकर चार साल के मासूम की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. फिलहाल दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement1

मामला जिले के रानेबेन्नूर तालुका के गुड्डा स्थित अनवेरी गांव का है. गंगम्मा पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. इस दौरान वो अन्नाप्पा नाम के व्यक्ति के संपर्क में आई. धीरे-धीरे गंगम्मा और अन्नाप्पा में बाते शुरू हो गई. इस बातचीत के दौरान दोनों एक दूसरे घंटों बाते करने लगे. लगातार हो रही बताचीत चीजे बदने लगी.

पति को हुआ शक

उन दोनों की बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गया. अब महिला परिवार पर ध्यान कम देती थी. इसको लेकर उसके पति को चिंता होने लगी. उसने कई बार उससे पूछा, लेकिन महिला ने कुछ नहीं बताया. इसी दौरान पति को पता चल गया कि महिला का अफेयर चल रहा. इसको लेकर दोनों में आये दिन लड़ाई होने लगी.

इसके कुछ समय बाद महिला बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. कुछ दिनों बाद पति ने महिला से अपनी बेटी को भेजने के लिए कहने गया तो वो बहानेबाजी करने लगी. इस पर पति को कुछ गड़बड़ होने की आशंका हुई. पति ने मामले में पुलिस को शिकायत की तब जाकर मामला सामने आया.

जांच में खुली पोल

पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने गई महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर बच्ची की हत्या कर दी थी. इसके बाद उन लोगों ने शव को तुंगा अपर नहर के पास जलाने का प्रयास भी किया, लेकिन लड़की का शव अधजली अवस्था में बरामद कर लिया गया था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisements
Advertisement